- दिल्ली-एनसीआऱ में अगले दो दिन भी बारिश जारी रहने के आसार है। लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है।
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश जारी है। रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से उत्तरी भारत में तेज मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई। जो 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी भी लगातार जारी है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में ये बदलाव आया है।अगले 2 दिनों तक दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में इसी तरह मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।
बारिश और ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। लोगों को गर्मी से निजात मिलने के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पूरी रात दिल्ली-एनसीआर में तेज मूसलाधार बारिश होती रही। 24 घंटे से ज्यादा वक्त से लगतार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी पैदा हो गई है। इसके चलते कई जगह ट्रैफिक जाम भी हुआ।

इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोहाना और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश जारी रहेगी।
NCR में यहां बारिश के आसार
इसी के साथ मानेसर, भिवानी, चरखीदाद्री, मट्टनहेल, नूंह, रेवाड़ी, नारनौल, करनाल, रोहतक, कोसली, महेंद्रगढ़ (हरियाणा), बुलंदशहर, गुलोठी, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, शामली, अत्रोली, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, सिकंदराबाद, जट्टारी, खुर्जा, मुरादाबाद, टूंडला, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा (यूपी), अलवर, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ नदबई, भरतपुर में भी बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में पिछले 24 घंटों में तीन मिलीमीटर बारिश हुई और ह्यूमिडिटी का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।