कासगंज: जिला समाजवादी पार्टी छात्रसभा कासगंज ने पार्टी कैम्प कार्यालय उर्मिला पैलेस बिलराम गेट कासगंज पर जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा अभय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा अभय यादव ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का युद्ध स्तर पर वोट बढ़वाकर 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और उन्होंने कहा कि अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही होगी ।
जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ठा.विजेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के घर पर,दुकानपर,साईकिल,मोटर साईकिल व चार पहिया वाहनों पर समाजवादी पार्टी झण्डा लगाने का अभियान चलायें।
विधानसभा अध्यक्ष कासगंज समाजवादी पार्टी कमल सिंह मौर्य ने कहा कि सभी लोग अपने बूथों पर दस यूथों की सूची बनाकर व वोट बढ़ाकर बूथ जिताने के कार्य में जुट जायें और उन्होंने कहा कि डा.लोहिया कहा करते थे कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।
बैठक को ब्रजेश पहलवान,उदयभान सिंह राजपूत,आयुष्मान यादव,अखिलेश यादव,अवरार अहमद,मुनेन्द्र शाक्य आदि ने सम्बोधित किया।
इस बैठक में बसीम खान,सन्दीप यादव,अनमोल मौर्य,दीपक पाल,अवनेश कुमार,मोनू पण्डित,आर्यन ठाकुर,हरमनदीप,जीतू,पारस बाल्मिकी,जुनैद अहमद,रोविन पुण्डीर,सुमित कुशवाहा,अतुल पुण्डीर,अंशुल यादव,गगन यादव, सतेन्द्र शाक्य,संजू सोलंकी,सबीर अहमद,उमेश यादव,सुरेन्द्र दीवान,शिवम यादव,भूपेन्द्र यादव, रोहित, अनिल, नागेन्द्र, सतेन्द्र, पुष्पेन्द्र,देवेश,आदेश,अनुराग,अमरकान्त,रामेश्वर बघेल,सचिन,शिवकुमार,गुलशन,नीतेश कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
