कासगंज : जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि 102 एम्बुलेंस नंबर यूपी-32,इजी-1203 सिढ़पुरा ब्लॉक गांव रामनगर की मंजू पति हरीश चन्द्र ने सुबह 2:25 पर एक बच्चे को जन्म दिया। इएमटी योगेश और एम्बुलेंस चालक पुष्पेन्द्र ने बताया कि जब मंजू को प्रसव पीड़ा हुई,तो उनके पास 102 नंबर पर फोन आया।उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई। प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से मेडिकल टेक्निशियन योगेश कुमार ने सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद पीएचसी सिढ़पुरा में लाकर भर्ती कराया। डा.ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सही है।
